हाथरस, अगस्त 29 -- हाथरस, कार्यालय संवाददाता। भूतपूर्व सैनिक व उनके आश्रितों की समस्याओं के निस्तारण के लिए गुरुवार को जिला सैनिक बन्धु की बैठक का आयोजन अपर जिलाधिकरी न्यायिक चन्द्र प्रकाश की अध्यक्षता में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सभागार कलेक्ट्रेट में आयोजित की गई। पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों की समस्याओं से सम्बन्धित दो प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। अपर जिलाधिकरी न्यायिक ने त्वरित निस्तारण कराने का आश्वासन दिया। कमाण्डर रघुवीर सिंह जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही पूर्व सैनिकों के लिये कल्याणकारी योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जुलाई 2025 माह में थल सेना, नौ सेना व वायु सेना से 29 सेवानिवृत्त सैनिको एवं 03 स्व0 सैनिक की पत्नियों को पहचान पत्र जारी क...