हरदोई, अक्टूबर 11 -- सांडी। पत्नी को दवा दिलाने जा रहे बीएसए आफिस के रिटायर लिपिक की बाइक पर पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे उनकी पत्नी घायल हो गईं। बिल्हौर-कटरा हाईवे के लक्षनपुरवा गांव निवासी सुधीर उर्फ भूरा कई साल पहले बीएसए आफिस के वरिष्ठ लिपिक पद से रिटायर हो चुके हैं। पांच संतानों में तीन बेटियों और दोनों बेटों की शादी कर चुके हैं। शनिवार सुबह वह पत्नी के साथ दवा लेने बाइक से हरदोई जा रहे थे। बरौली स्थित गर्रा नदी पुल पार करने के बाद पीछे से आए आलू लदे ट्रक ने ओवरटेक करने के दौरान पीछे बैठी पत्नी मीरा के पैरों में जोरदार टक्कर मार दी। इससे वह सड़क पर गिर गईं। इस बीच ट्रक उनके दोनों पैरों को कुचलने के बाद भागने लगा। यह देखकर आसपास के ग्रामीणों ने ट्रक रोक लिया और हंगामा करने लगे। इससे जाम लग गया। एसएचओ राकेश यादव के साथ पुलिस बल पह...