रामपुर, सितम्बर 17 -- डीएम व एसपी की अध्यक्षता में बिलासपुर स्थित रूद्र-बिलास किसान सहकारी चीनी मिल के प्रबंधन कमेटी के सदस्यों के साथ मंगलवार को बैठक हुई। जिसमें वित्तीय वर्ष 2024-25 के बैलेंस शीट को अनुमोदित किया गया। वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्वीकृत बजट के सापेक्ष व्ययों की समीक्षा तथा वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट स्वीकृत किया गया तथा वर्ष 2025-26 में गन्ना मूल्य भुगतान, प्लांट के मरम्मत/रख-रखाव, वेतन, यातायात आदि व्ययों के लिए डीसीबी रामपुर से 40 करोड़ रुपये तथा उत्तर प्रदेश सहकारी बैंक लिमिटेड लखनऊ से 5.80 करोड़ रुपये की कैश केडिट लिमिट की स्वीकृति के लिए प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में डीएम ने मिल फार्म के चारों ओर लगे सेमल एवं यूकोलिप्टिस के पेड़ों का मूल्यांकन वन विभाग से कराते हुए विक्रय की समस्त कार्यवाही अपर जिलाधिकारी प्र...