गौरीगंज, सितम्बर 19 -- सेवानिवृत्त फौजी का डेबिट कार्ड बदलकर निकाले 80 हजार पुलिस ने अज्ञात आरोपी पर केस दर्जकर शुरू की जांच अमेठी। संवाददाता एटीएम से पैसे निकालने गए सेवानिवृत्त फौजी का डेबिट कार्ड बदलकर टप्पेबाजों ने 80 हजार रुपए पार कर दिए। अगले दिन सुबह अपने साथ हुई ठगी की जानकारी होने पर पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की। मामले में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध केस दर्जकर पुलिस ने जांच शुरू की है। कोतवाली क्षेत्र अमेठी के झाऊनेई गोसाईंगंज निवासी मनोकनिका मिश्र ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह भारतीय वायुसेना से सेवानिवृत्त हुए हैं। 16 सितम्बर की शाम सवा पांच बजे वह स्टेट बैंक के एटीएम से अपने डेबिट कार्ड से पैसा निकालने गए थे। दो बार कोशिश करने के बाद जब पैसा नहीं निकला तो वहां पर मौजूद एक व्यक्ति ने मदद करने की बात कही। जिस पर विश्वास कर उन्...