कानपुर, जनवरी 25 -- कल्याणपुर, संवाददाता। रावतपुर में रिटायर महिला दरोगा की चेन छीनने वाला दूसरा लुटेरा भी बारासिरोही में पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल हो गया। पुलिस ने घायल लुटेरे को इलाज के लिए कल्याणपुर सीएचसी में भर्ती कराया। लुटेरे का एक साथी पहले ही पुलिस मुठभेड़ के बाद पकड़ा जा चुका है। एक अन्य साथी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। केशवपुरम में रहने वाले डिप्टी जेलर ज्ञानेंद्र स्वरूप द्विवेदी की रिटायर दरोगा पत्नी मंजूलता आठ जनवरी को घर के बाहर खड़ी थीं। इसी दौरान बाइक सवार लुटेरों ने मारपीट करते हुए उनकी चेन लूट ली थी। रविवार तड़के बारासिरोही नहर के पास पुलिस मुठभेड़ में घटना में शामिल खानपुर कला, पसियापुर, थाना झिंझाना जिला शामली निवासी लुटेरे धनराज उर्फ विजय की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। जवाबी कार्रवाई में विजय के पैर में गोली लगी...