लखनऊ, जून 9 -- लखनऊ, संवाददाता। चौक इलाके में रविवार रात रिटायर दरोगा के बेटे ने फांसी लगा ली। घरवालों के रुपये न देने से वह नाराज था। चौक इलाके में रिटायर दरोगा ज्ञानवीर सिंह परिवार के साथ रहते हैं। बेटा वीर विक्रम सिंह (26) एक निजी इंस्टिट्यूट से पत्रकारिता का कोर्स कर रहा था। पुलिस के मुताबिक रविवार को वीर विक्रम ने घरवालों से कुछ रुपए मांगे। रुपए न मिलने पर वीर विक्रम नाराज होकर दूसरे मंजिल पर बने कमरे में चला गया। पिता कमरे में गए तो वीर विक्रम पंखे से कुंडे से फंदे के सहारे लटका हुआ था। उसे फंदे से उतारकर अस्पताल ले गए। इंस्पेक्टर चौक नागेश उपाध्याय के मुताबिक परिवारवालों ने अभी तक कोई सूचना नहीं दी है। फंदे से लटकता मिला युवक का शव लखनऊ। लवकुशनगर स्थित घर में सनी (35) का शव रविवार को फंदे से लटकता मिला। चार माह पहले उसने मोहल्ले की...