हाथरस, सितम्बर 25 -- हाथरस, संवाददाता। शहर के भूरापीर निवासी रिटायर कर्मचारी से 46 लाख रुपए की साइबर ठगी करने वाले को पुलिस ने दबोच लिया। कोतवाली सदर इलाके के मोहल्ला भूरापीर गली नंबर तीन निवासी मनोज कुमार जैन पुत्र कैलाश नाथ जैन को साइबर ठगों ने अपना निशाना बनाया। साइबर ठग ने उसने अलग-अलग कम्पनियों में करीब र्ना पॉलिसी के नाम पर लगवाए। जीवन बीमा सेटलमेंट कम्पनी का सीईओ व फाउन्डर और कस्टमर रिलेशन ऑफीसर बताकर छल फरेब कर व फर्जी दस्तावेजों बनाकर 46 लाख रुपये का साइबर फ्राड किया गया। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। दिल्ली से पकड़ कर हाथरस लाई पुलिस: बुधवार को थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम द्वारा बीमा कम्पनी का फर्जी सीईओ, कस्टमर केयर बनकर धोखाधड़ी कर साइबर फ्रॉड करने वाले वाले अभियुक्त शिवम ठाकुर पुत्र उमेश निवासी...