देहरादून, नवम्बर 6 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। सेना की रिटायर्ड कर्नल और उनकी बहन को सहस्रधारा रोड स्थित पनाश वैली में डुप्लेक्स दिलाने की डील कर 76 लाख रुपये हड़प लिए गए। शिकायत पर एक ब्रोकर के खिलाफ राजपुर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। आरोप उसके साथी अन्य लोगों पर भी है। उनके खिलाफ जांच चल रही है। सेना की रिटायर्ड कर्नल शैलजा कार्की और उनकी बहन शिवानी कार्की निवासी भारूवाला, क्लेमनटाउन ने बीते आठ अक्तूबर को एसएसपी कार्यालय में शिकायत की। शैलजा ने शिकायत में कहा कि वह मुख्यालय 14 इन्फैंट्री डिवीजन क्लेमेंटटाउन में तैनात रहीं। बीते 31 अक्टूबर 2025 को रिटायरमेंट के बाद 94 वर्षीय पिता कर्नल (सेनि.) ओमकार सिंह कार्की और 84 वर्षीय मां के साथ रहने के लिए देहरादून में चार बीएचके फ्लैट खरीदने की योजना बना रही थीं। बीते अप्रैल में शरवाया रिय...