चित्रकूट, नवम्बर 15 -- कोषागार से 93 पेंशनरों के खातों में अनियमित भुगतान कर हुए 43.13 करोड़ के घोटाले में नामजद आरोपित रिटायर सहायक कोषाधिकारी अवधेश प्रताप सिंह शनिवार की दोपहर एसआईटी के सामने पेश हुए। वह हाईकोर्ट से आगामी सुनवाई तिथि तक के लिए गिरफ्तारी लगी रोक के आदेश की प्रति एसआईटी को देने अपने अधिवक्ता व बेटी के साथ पहुंचे थे। एसआईटी ने उनसे करीब दो घंटे तक घोटाले के संबंध में पूछताछ कर जानकारी जुटाई। घोटाले के दौरान अवधेश प्रताप सिंह कोषागार में एटीओ के पद पर कार्यरत रहे है। उनके खिलाफ भी घोटाले में संलिप्तता पाए जाने पर नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसके बाद वह फरार हो गए थे। एसआईटी ने उनकी काफी तलाश की थी। बाद में रिटायर एटीओ ने हाईकोर्ट में शरण ली। हाईकोर्ट ने अगली सुनवाई तिथि 20 नवंबर तक उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी। जिसके ...