हिन्दुस्तान संवाददाता, मई 27 -- यूपी के इटावा में निजी अस्पताल चलाने वाले सेवानिवृत्त एसीएमओ डा. किशोर सागर को अगवा कर लिया गया। उन्हें इटावा, प्रयागराज और बनारस में बंधक बनाकर रखा गया। 21 मई को अगवा किए गए सेवानिवृत्त एसीएमओ किसी तरह कार चालक की मदद से सोमवार को मैनपुरी पहुंचे और पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। पुलिस ने एसीएमओ को मैनपुरी लाने वाले कार चालक को हिरासत में ले लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है। मामले में लेनदेन और हनी ट्रैप जैसे तथ्य भी सामने आए हैं जिनकी जांच की जा रही है। हालांकि पुलिस को मामले की तहरीर नहीं दी गई है। सोमवार को जिला चिकित्सालय में मेडिकल करवाने पहुंचे मैनपुरी के दरीबा निवासी डा. किशोर सागर पुत्र सुंदर लाल सागर ने बताया कि वे इटावा से एसीएमओ के पद से रिटायर हुए हैं। इटावा में उन्होंने एक निजी चिकित्सा...