मुरादाबाद, जनवरी 24 -- नगर के मोहल्ला सादात निवासी रिटायर्ड शिक्षिका स्वाले जहरा (70) की लंबी बीमारी के चलते शुक्रवार की सुबह मृत्यु हो गई, मां की मौत के 12 घंटे बाद शनिवार को इकलौते बेटे शबी अब्बास (30) की ह्रदय गति रुकने से मौत हो गई। एक ही परिवार में बारह घंटे में दो की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। रिटायर्ड शिक्षिका स्वाले जहरा (70) पत्नी शाने अब्बास काजमी की शुक्रवार की सुबह बीमारी के चलते मृत्यु हो गई थी, जिनको शुक्रवार की देर शाम मगरिब की नमाज के बाद नगर स्थित सुपुर्दे खाक किया गया था। परिजन उनकी मृत्यु से संभल भी नहीं पाए थे कि उनके इकलौते बेटे शबी अब्बास काजमी की मां की मृत्यु के सदमे से हालत बिगड़ गई, रिश्तेदारों ने पहले निजी चिकित्स्क को दिखाया, सुधार न होने पर मुरादाबाद स्थित निजी अस्पताल ले गए,जहां उन्होंने उपचार के दौरान ...