संभल, सितम्बर 11 -- सेवानिवृत्त रेलवे इंजीनियर के खाते से साइबर ठगों ने 18.45 लाख रुपये उड़ा लिए। ठगों ने पेंशन में सुधार करने का झांसा देकर मोबाइल हैक किया और ठगी को अंजाम दिया। पीड़ित ने बुधवार को कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिस पर पुलिस जांच में जुटी है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला वैशाली नगर गैस गोदाम रोड निवासी सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी अनिल कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 30 अगस्त की सुबह उनके मोबाइल पर एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि आपकी पेंशन संबंधी शिकायत का समाधान हो गया है और उसे चेक करने के लिए एक पीडीएफ फाइल भेजी। फाइल खोलते ही उनका फोन हैक हो गया। इसके बाद उनके बैंक खाते से एक-एक कर 18.45 लाख रुपये से अधिक की रकम गायब हो गई। अनिल कुमार 30 जून 2025 को सेवानिवृत्त हुए थे। उन्होंने पुलिस को बताया कि खाते में उनकी...