मुंगेर, जुलाई 30 -- धरहरा,एक संवाददाता। धरहरा थानाक्षेत्र के औड़ा बगीचा गांव में मंगलवार को एक रिटायर्ड फौजी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मृतक स्व. राम साव का पुत्र निरंजन साव था। वह भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हो चुके थे। परिजनों के अनुसार, मंगलवार दोपहर करीब बारह बजे तक वह पूरी तरह स्वस्थ थे। मृतक के भाई प्रमोद साव, जो कि होमगार्ड मे हैं, उन्होने बताया कि वह जब ड्यूटी पर जाने के लिए घर से निकले, तो उसी दौरान बच्चों ने बताया कि चाचा की तबीयत अचानक बिगड़ गई है और उन्हें उल्टी हो रही है। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, धरहरा ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक का पूरा शरीर मिट्टी से सना हुआ था, जिससे मौत की परिस्थिति को लेकर संदेह गहराता जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में ...