जयपुर, जून 15 -- राजस्थान से 2676 करोड़ रुपये ठगने का मामला सामने आया है। इतनी बड़ी ठगी को अंजाम देने के लिए दो भाइयों ने फर्जी कंपनी बनाई और करीब 70000 लोगों को अपने जाल में फंसा लिया। इतनी बड़ी ठगी को अंजाम देने वाले भाइयों के नाम सुभाष बिजारानी और रणवीर बिजारानी हैं। इन लोगों ने नेक्सा एवरग्रीन नामक एक कंपनी बनाई और कथित तौर पर गुजरात के 'धोलेरा स्मार्ट सिटी' में अधिक रिटर्न और जमीन के प्लॉट का वादा करके निवेशकों को ठगा। रणवीर बिजारानी ने सबसे पहले 2014 में धोलेरा में जमीन खरीदी थी। रिटायर्ड आर्मी कर्मी सुभाष ने भी रिटायरमेंट के बाद मिले 30 लाख रुपये से जमीन खरीदी। इसके बाद दोनों भाइयों ने नेक्सा एवरग्रीन नाम से कंपनी बनाई और 2021 में अहमदाबाद में इसे रजिस्टर्ड करवाया। कंपनी ने खुद को 'धोलेरा स्मार्ट सिटी' प्रोजेक्ट का हिस्सा बताया और ...