गोरखपुर, नवम्बर 6 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। डीएवी डिग्री कॉलेज की सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ. सरोज श्रीवास्तव के घर हुई बड़ी चोरी का कैंट पुलिस ने गुरुवार को पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने इस मामले में दो शातिर चोरों मोनू गौड़ उर्फ बाबा नायक और हसन खान को गिरफ्तार किया है।दोनों के कब्जे से करीब 30 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण, 1,98,472 नगद, दो डिजिटल कैमरे और चोरी के दस्तावेज बरामद किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक नगर अभिनव त्यागी ने गुरुवार को पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि चोरी का यह मामला थाना कैंट में दर्ज हुआ था। डॉ. सरोज श्रीवास्तव अपने बेटे के पास बेंगलुरु गई थीं। इस दौरान चोरों ने मकान के पीछे की खिड़की तोड़कर अंदर प्रवेश किया और गैस कटर से आलमारी का लॉक काटकर आभूषण व नकदी पार कर दी। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ मे...