मथुरा, जनवरी 17 -- थल सेना की राजपूत रेजिमेंट के कैप्टन पद से सेवानिवृत्त हुए ठाकुर बनी सिंह का राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश उपाध्यक्ष कुंवर नरेंद्र सिंह ने अपने डैंपियर नगर स्थित आवास पर सम्मान किया। उन्होंने बनी सिंह का परंपरागत रूप से पटुका पहनाकर अभिनंदन किया एवं ठा. बांके बिहारी की मनोहारी छवि भेंट की। सम्मान समारोह में उनके पैतृक गांव बाटी के अलावा क्षेत्र के लोग, समाजसेवी एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान कुंवर नरेंद्र सिंह ने कहा कि देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले सैनिक राष्ट्र की सबसे बड़ी पूंजी हैं। समारोह का समापन राष्ट्रभक्ति के नारों और अतिथियों के आभार प्रदर्शन के साथ हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...