गोरखपुर, जून 15 -- पुलिस ने दिल्ली करोल बाग के रहने वाली सरदार सुच्चा सिंह को किया गिरफ्तार पहले पूर्व इंस्पेक्टर के बेटे को पीटा, बचा करने पर पाठक पर किया हमला गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। गोरखनाथ क्षेत्र में पुलिस विभाग से रिटायर्ड इंस्पेक्टर पर गुरुद्वारा के पास रह रहे एक सरदार ने लाठी से प्राण घातक हमला कर दिया। हमले में पूर्व इंस्पेक्टर का जबड़ा टूट गया, साथ ही गंभीर चोट आई। परिवारीजनों ने उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है। उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। इंस्पेक्टर की पत्नी की तहरीर पर गोरखनाथ पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी सरदार को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान नई दिल्ली के थाना करोल बाग के रेगरपुरा निवासी सुच्चा सिंह पुत्र बच्चन सिंह के रूप में हुई। थाना क्षेत्र के धर्मशाला बाजार अंतर्गत गुरुद्वारा गेट के...