गोरखपुर, दिसम्बर 31 -- यूपी के गोरखपुर में बिजली निगम के एक सहायक लेखाधिकारी को रिटायर होने से एक दिन पहले सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। सहायक लेखाधिकारी ईशपाल सिंह जिले के उप मुख्य लेखाधिकारी कार्यालय क्षेत्र प्रथम से संबद्ध थे और 31 दिसंबर 2025 को रिटायर होने वाले थे। इसी बीच वर्ष 2016 में बागपत जिले में तैनाती के दौरान लगे गबन के आरोप सिद्ध पाए जाने पर 30 दिसंबर को ही बर्खास्त कर दिया गया। साथ ही 11 रुपये से ज्यादा का जुर्माना भी लगाया गया है। ईशपाल सिंह पर बागपत में तैनाती के दौरान 1.69 करोड़ के गबन का आरोप लगा था। इसकी जांच के दौरान उन्हें निलंबित कर वाराणसी मुख्यालय को सुपुर्द कर दिया गया। वहां से उनका स्थानांतरण जिले के उपमुख्य लेखाधिकारी कार्यालय क्षेत्र प्रथम में कर दिया गया। जांच में उन्हें दोषी पाया गया और 7 जून 2023 को कारपोरे...