मुजफ्फरपुर, जून 16 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में सोमवार को डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह की अध्यक्षता में छात्र संवाद का आयोजन हुआ। संवाद में छात्र-छात्राओं ने अपनी समस्याएं रखीं, जिनके समाधान का भरोसा दिलाया गया। एलएस कॉलेज की पीजी सत्र 2021-23 की छात्रा प्रीति कुमारी ने कहा कि उसे प्रथम सेमेस्टर में 17 अंक देकर फेल कर दिया गया। जब उसने आरटीआई से कॉपी निकाली तो उसपर 41 अंक दिए हुए थे। कॉपी को संलग्न कर 10-12 बार आवेदन दे चुकी हूं, लेकिन अबतक परिणाम नहीं सुधारा गया है। परिणाम पेंडिंग दिख रहा है। छात्रा ने डीएसडब्ल्यू से कहा कि वह मानसिक रूप से परेशान हो गई है। घरवालों से डांट सुननी पड़ रही है। उसे आश्वासन दिया गया कि जल्द परिणाम सुधार दिया जाएगा। छात्र संवाद में स्नातक की विशेष परीक्षा का फार्म नहीं भर पाने वाले भी क...