आजमगढ़, दिसम्बर 29 -- आजमगढ़, संवाददाता। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल, इंटरमीडिएट की प्री-बोर्ड की परीक्षा इस बार रिजर्व पेपर से कराई जाएगी। परीक्षा जनवरी के दूसरे सप्ताह में होने संभावना है। परीक्षा को लेकर विद्यालयों में जोर-शोर से तैयारी चल रही है। छात्र-छात्राओं की कॉपियों का मूल्यांकन विद्यालय स्तर पर कराया जाएगा। उसका रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। जिले में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू हो रही हैं। करीब 169886 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे। छात्र-छात्राओं को बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के पहले बोर्ड ने निर्देश पर अभ्यास परीक्षा कराई जाएगी। परीक्षा यूपी बोर्ड के रिजर्व पेपर से कराई जाएगी। वर्ष 2025 में यूपी बोर्ड द्वारा आयोजित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में परीक्षा केंद्रों पर...