देवघर, दिसम्बर 20 -- देवघर। रिखिया-सरासनी मार्ग के बीच जोरिया पर बन रही पुलिया निर्माण में भारी अनियमितता होने की शिकायत है। पुलिया का निर्माण कार्य पूरा होने से पहले ही संरचना टूटने लगी है। दोनों ओर बनाया गया डायवर्सन धंसकर गिर रहा है, वहीं पुलिया के एक स्पैन की ढ़लाई में भी दरार पड़ गई है। स्थिति इतनी खराब हो गई है कि पुलिया से चारपहिया वाहन तो दूर, मोटरसाइकिल से गुजरना भी जोखिम भरा हो गया है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, इस गंभीर स्थिति की जानकारी पंचायत के मुखिया अनिल कुमार साह द्वारा कई बार संबंधित विभागीय अधिकारियों को दी गई, लेकिन इसके बावजूद न तो स्थल का निरीक्षण किया गया और न ही निर्माण की गुणवत्ता सुधारने की कोई पहल की गई। घटिया निर्माण कार्य को देखकर ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा और दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने मौके पर पहु...