देवघर, जनवरी 24 -- देवघर। रिखिया थाना क्षेत्र के पुनसिया गांव अवस्थित तालाब में डूबने से एक 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक राजेश राज के पुत्र सत्यम राज के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तालाब से शव बरामद की। जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने तालाब में युवक का शव तैरता देखा, उसके बाद इसकी सूचना तुरंत रिखिया थाना को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची। ग्रामीणों की मदद से शव तालाब से बाहर निकलवाया। शव की पहचान कर परिजनों को सूचना दी गई। परिजनों के मौके पर पहुंचते ही घटनास्थल पर कोहराम मच गया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि सत्यम राज की मानसिक स्थिति पिछले कुछ समय से ठीक नहीं थी। उनके अनुसार, वह शौच के लिए और पानी लेने तालाब की ओर गया था, जहां असावधानीवश ...