देवघर, दिसम्बर 17 -- देवघर, प्रतिनिधि। रिखिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत ठाढ़ी गांव निवासी 25 वर्षीय सावन कुमार केसरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मामले की जानकारी परिजनों को होते ही सूचना रिखिया थाना की पुलिस को दे दी। पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतारकर परिजनों के समक्ष पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक के पिता ने पुलिस को मामले के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पुत्र लंबे समय से मानसिक बीमारी से परेशान था। उसका इलाज देवघर एम्स में चल रहा था। मानसिक विक्षिप्तता के कारण अक्सर गुमसुम रहता था। पूरे दिन अकेले घूमता रहता था किसी से कोई बातचीत नहीं करता था। सोमवार रात भोजन करने के बाद अपने कमरे में सो गया। मंगलवार सुबह जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला और अंदर से कोई...