देवघर, दिसम्बर 11 -- देवघर। रिखिया थाना के सिरिया गांव में जमीन विवाद को लेकर फायरिंग मामले में 6 नामजद 40 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। सिरिया निवासी 45 वर्षीय लक्ष्मण राय, पिता- बहादुर राय द्वारा मामला दर्ज कराया गया है। जिक्र है कि मौजा सिरिया के जमाबंदी संख्या- 19 दाग संख्या -295, रकवा-14 एकड-40 डिसीमिल जो खतियान में गैर मजरुआ परती कदीम है। जमीन पर 50 साल पहले प्रधान द्वारा गांव के भूमिहीन ग्रामीणों को पट्टा के माध्यम से बंदोबस्त किया है। जमीन पर गांव के लोग घर, मकान, दुकान बनाकर 50 वर्षों से बसोबास व दुकानों से परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं। उसी जमीन पर सरकारी तालाब व सरकारी विद्यालय भी है। 9 दिसंबर को 12 बजे नवल किशोर राव, पिता- अशोक राव, बजरंगी राव, पिता- पेंगू राव, निशांत राव उर्फ बॉवी राव, पिता- अभिमन्यु राव, मनीष राव, ...