देवघर, नवम्बर 5 -- देवघर, प्रतिनिधि परमहंस स्वामी सत्यानंद सरस्वती की तपोभूमि रिखियापीठ में पीठाधीश्वरी स्वामी सत्यसंगानंदजी के मार्गदर्शन में रिखिया एवं देवघर वासियों के आध्यात्मिक विकास के लिए कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर 4 व 5 नवंबर को श्री राधा-कृष्ण रास लीला का आयोजन किया जा रहा है। संचालन राजनंद गांव के आचार्य कृष्ण शुभम और उनके प्रतिभाशाली कलाकार कर रहे हैं। रास लीला के कार्यक्रम में प्रेम भरा रसास्वादन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ रिखियापीठ में जुट रही है। साथ ही सीता कल्याणम के अवसर पर 21 से 25 नवंबर 2025 तक रिखियापीठ में शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। जिसमें भाग लेने के लिए रिखियापीठ द्वारा देवघरवासियों को आमंत्रित किया गया है। जानकारी के अनुसार 21 से 24 नवंबर तक शतचंडी पूजा की जाएगी। शतचंडी पूजा प्रात: 8:30 बजे से मध्याह...