हल्द्वानी, जून 6 -- भीमताल, संवाददाता। भीमताल विधानसभा क्षेत्र के खनस्यूं स्थित रिखाकोट पुल के निर्माण कार्य में लेटलतीफी करने से गुस्साए ग्रामीणों ने शुक्रवार को विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने पुल निर्माण कार्य जल्द शुरू नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी। शुक्रवार को सामाजिक कार्यकर्ता रवि गोस्वामी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि लंबे समय से रिखाकोट पुल का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है। पुल नहीं होने से ग्रामीणों को आवागमन और किसानों को अपने उत्पाद सड़क तक लाने साथ ही स्कूली बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि न तो पुल का निर्माण कार्य हो पाया है न ही वैकल्पिक मार्ग को सही किया गया है। कहा कि बरसात में भूस्खलन से वैकल्पिक मार्ग भी आए दिन बंद हो जाता है। कहा कि पूर्व में ...