लखनऊ, जून 10 -- ठाकुरगंज टीबी संयुक्त अस्पताल में पहली बार महिला का कूल्हा प्रत्यारोपण आयुष्मान योजना के तहत किया गया है। महिला एक साल पहले रिक्शे से गिर गई थी। इससे उनकी कूल्हे की हड्डी टूट गई थी, जिसके बाद वह कई अस्पतालों में इलाज कराती रहीं, लेकिन उनके कूल्हे का इलाज कहीं सफल नहीं रहा। ठाकुरगंज अस्पताल के सीएमएस डॉ. एसपी सिंह ने महिला का इलाज करने वाली पूरी टीम को बधाई दी है। हरदोई बघौली निवासी सीमा (55) करीब एक साल पहले रिक्शे से जा रही थीं। रास्ते में खराब सड़क पर रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे उनके कूल्हे की हड्डी टूट गई। वह हरदोई और लखनऊ के कई अस्पतालों में कूल्हे का इलाज कराती रहीं, लेकिन कहीं भी उन्हें फायदा नहीं पहुंचा। ऐसे में उनके परिवारीजनों ने ठाकुरगंज संयुक्त अस्पताल की ओपीडी में आर्थोपेडिकल सर्जन डॉ. एके पांडेय को दि...