नई दिल्ली, जून 14 -- गुरुवार दोपहर जब अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास प्लेन क्रैश हुआ, उस हादसे में 274 जानें ही नहीं गईं, बल्कि कई परिवारों के सपने टूट गए। कई परिवारों के इकलौते कमाने वाले और कई परिवारों के जीवनभर के संघर्ष का फल मिलने से पहले ही सब कुछ बिखर गया। अहमदाबाद प्लेन क्रैश में जान गंवाने वालों में ऐसी कई कहानियां हैं। एक कहानी मूल रूप से राजस्थान और वर्तमान में हिम्मतनगर की रहने वाली पायल खटीक की है।जॉब के लिए लंदन जा रही थी पायल पायल खटीक के पिता ने उन्हें रिक्शा चलाकर पढ़ाया था और वो पहली बार प्लेन में सवार होकर लंदन जा रही थीं। पायल के पिता के जीवनभर के संघर्षों का फल मिलने वाला था और वो प्राइवेट कंपनी में नौकरी करने के लिए लंदन वाली फ्लाइट में बैठी थीं, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। गुरुवार दोपहर अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रै...