उन्नाव, जनवरी 14 -- चकलवंशी। आसीवन थाना क्षेत्र के लखनऊ बांगरमऊ मार्ग पर ई-रिक्शा चालक ने टक्कर मार साइकिल सवार छात्रा को जख्मी कर दिया। कादिरपुर गांव निवासी अनिल कुमार की बेटी कमलाक्षी मियागंज स्थित एक विद्यालय में कक्षा दस की छात्रा है। बुधवार दोपहर प्री-बोर्ड परीक्षा देकर वह साइकिल से घर लौट रही थी। तभी आसीवन के पास पीछे से आ रहे ई-रिक्शा ने उसकी साइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में छात्रा घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे मियागंज अस्पताल में भर्ती कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...