लखनऊ, जून 16 -- यूपी पुलिस में भर्ती हुए 60244 रिक्रूटों को व्यवहारिक कुशलता में निपुण करने और नागरिकों से अच्छा आचरण करने की सीख देने के लिए मास्टर ट्रेनर बनाए जाएंगे। इन मास्टर ट्रेनरों को कई विद्याओं में पारंगत किया जाएगा। इसे सिखाने के लिए पुलिस मुख्यालय में सोमवार से 'बिहेवियरल ट्रेनिंग की कार्यशाला की शुरुआत डीजीपी राजीव कृष्ण ने की। डीजीपी ने कहा कि ट्रेनिंग की वजह से बीते 20-25 सालों में पुलिस में काफी परिवर्तन आया है। यह कार्यशाला क्षमता निर्माण आयोग (सीबीसी) और इल्युमिन संस्था के सहयोग से की जा रही है। इसमें लीड ट्रेनर्स तैयार किए जाएंगे। इस मौके पर डीजी ट्रेनिंग तिलोत्तमा वर्मा, क्षमता निर्माण आयोग के सदस्य डॉ. आर बालासुब्रमण्यम, एडीजी ट्रेनिंग बीडी पालशन, आईजी चन्द्र प्रकाश मौजूद रहे। ट्रेनी सिपाहियों को पोर्टल पर दो कोर्स पूर...