नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- अगर आपने हाल ही में होंडा CB1000 हॉर्नेट SP (Honda CB1000 Hornet SP) खरीदी है, तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle & Scooter India-HMSI) ने इस प्रीमियम बाइक के कुछ यूनिट्स को लेकर वॉलंटरी रिकॉल कैंपेन शुरू किया है। यह रिकॉल 2025 में बनी बाइक्स पर लागू होगी और इसका मकसद राइडर्स की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- हुंडई वेन्यू के 10 ऐसे पैसा वसूल फीचर्स, जो मारुति ब्रेजा में भी नहीं मिलते क्या है दिक्कत? होंडा (Honda) के अनुसार, बाइक के एग्जॉस्ट सिस्टम से निकलने वाली ज्यादा गर्मी (Radiant Heat) सीट की पेंटेड सतह को नुकसान पहुंचा सकती है। इससे गियर चेंज पैडल का पिवट बोल्ट ढीला पड़ सकता है या गिर भी सकता है, जिससे चलते ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.