नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में मारुति सुजुकी का नाम भरोसे का दूसरा नाम बन चुका है। दिसंबर 2025 में कंपनी ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया, जो आज तक कोई दूसरा कार निर्माता नहीं कर पाया। मारुति की तीन अलग-अलग कारें (ऑल्टो, वैगनआर और स्विफ्ट) 35 लाख (3.5 मिलियन) से ज्यादा यूनिट्स की लाइफटाइम सेल्स का आंकड़ा पार कर चुकी हैं। यह सिर्फ नंबरों की बात नहीं है, बल्कि यह दिखाता है कि मारुति सुजुकी पिछले कई दशकों से भारत के आम ग्राहकों की जरूरतों को कितनी गहराई से समझती आई है। यह भी पढ़ें- भारत में बंद हो गई मारुति की ये कार! फिर डीलरशिप क्यों दे रहा ऑफर? जान लीजिए सच मारुति ऑल्टो, वैगनआर और स्विफ्ट भले ही अलग-अलग तरह की हों, लेकिन इनमें कुछ चीजें कॉमन हैं। जैसे कि भरोसेमंद परफॉर्मेंस, बढ़िया माइलेज, कम मेंटेनेंस और समय के साथ खुद को...