नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- भारत में तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में रिवर मोबिलिटी (River Mobility) ने एक और बड़ा माइलस्टोन हासिल कर लिया है। कंपनी ने कर्नाटक के होसकोटे स्थित अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट से 20,000वां रिवर इंडी (River Indie) इलेक्ट्रिक स्कूटर रोलआउट कर दिया है। खास बात यह है कि कंपनी ने यह उपलब्धि अपने लॉन्च के सिर्फ दो साल के अंदर हासिल की है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- 5-स्टार SUV की भिड़ंत! नेक्सन और विक्टोरिस में कौन ज्यादा सेफ? रिजल्ट चौंका देगा6 महीने में डबल हुआ प्रोडक्शन यह उपलब्धि इसलिए भी खास है, क्योंकि रिवर मोबिलिटी (River Mobility) ने सिर्फ 6 महीने पहले ही 10,000 यूनिट का आंकड़ा छुआ था। कंपनी का कहना है कि बढ़ती डिमांड, मजबूत प्रोडक्शन क्षमता और तेजी से बढ़ते डीलर नेटवर...