नई दिल्ली, जून 23 -- इलेक्ट्रिक वाहनों की दुनिया अब आसमान की ऊंचाइयों तक पहुंच चुकी है। अमेरिका की बीटा टेक्नोलॉजी (Beta Technologies) ने पहली बार एक फुली इलेक्ट्रिक प्लेन Alia CX300 से 4 यात्रियों को लेकर 130 किलोमीटर की उड़ान पूरी की है। इससे भी ज्यादा भी गौर करने वाली बात यह थी कि इसका खर्च मात्र 700 रुपये (8 डॉलर) था। यह उड़ान ईस्ट हैम्पटन (East Hampton) से न्यूयॉर्क (New York) के JFK एयरपोर्ट तक हुई और इसमें कुल 30 मिनट लगे हैं। यह भी पढ़ें- थोड़ा कर लीजिए इंतजार! मारुति, हुंडई, महिंद्रा जल्द ला रही 3 कॉम्पैक्ट SUVइस उड़ान में क्या खास? इस फ्लाइट से सफर करने का खर्च महज 700 रुपये है। वहीं, हेलीकॉप्टर से यही रूट तय करने पर 13,000 रुपये से ज्यादा का खर्च आता है। यह बिना इंजन की आवाज और बिना धुआं के काफी किफायती सफर था। फ्लाइट में यात्र...