नई दिल्ली, अगस्त 20 -- ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों ने बुधवार, 20 अगस्त को एक बार फिर तेजी की रफ्तार पकड़ी। शेयर की कीमत में 14% से अधिक की जबरदस्त बढ़त देखने को मिली। यह उछाल मंगलवार को हुई 9% की बढ़त का ही सिलसिला था। पिछले पांच कारोबारी सत्रों में से चार में कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को मुनाफा दिया है।रिकॉर्ड हाई से अभी 70% से अधिक नीचे है शेयर बुधवार सुबह 10:20 बजे तक Ola Electric के शेयर Rs.51 प्रति शेयर के भाव पर थे, जो 13.7% की बढ़त दर्शाता है। यह कीमत इस साल जुलाई में मिले 52-हफ्ते के निचले स्तर Rs.39.6 से लगभग 29% ऊपर है, हालांकि इस साल अब तक शेयर 40% नीचे है। दिलचस्प बात यह है कि 20 अगस्त का दिन ही पिछले साल वह दिन था जब कंपनी के शेयरों ने लिस्टिंग के बाद अपना रिकॉर्ड हाई Rs.157 छुआ था। उस स्तर से अब भी शेयर 70% से अधिक नीचे है।एक...