नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- आनंद राठी वेल्थ के शेयरों ने नया रिकॉर्ड बनाया है। कंपनी के शेयर मंगलवार को BSE में 11 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 3323.85 रुपये पर पहुंच गए हैं। आनंद राठी वेल्थ के शेयरों का यह 52 हफ्ते का नया हाई है। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के शानदार नतीजों के बाद आनंद राठी वेल्थ के शेयरों में यह तेजी आई है। पिछले छह महीने में कंपनी के शेयर 85 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। आनंद राठी वेल्थ के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 1586.05 रुपये है। कंपनी को हुआ है 99 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड प्रॉफिटआनंद राठी वेल्थ का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 30.5 पर्सेंट बढ़कर 99.35 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी को पिछले साल की समान अवधि के दौरान 76.3 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था। चालू वित्त वर्ष की सितंबर त...