नई दिल्ली, दिसम्बर 15 -- Gold Silver Price 15 Dec.: सर्राफा बाजारों में आज सोने के दाम ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए हैं। चांदी के भाव में आज गिरावट है। आज सोमवार को सोना 732 रुपये की उछाल के साथ बिना जीएसटी 133442 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला।जीएसटी समेत 24 कैरेट गोल्ड का रेट अब 137445 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। दूसरी ओर, चांदी के रेट में आज 2958 रुपये प्रति किलो की बड़ी गिरावट है। आज चांदी बिना जीएसटी 192222 रुपये प्रति किलो के रेट से खुली। जीएसटी समेत अब यह 197988 रुपये पर पहुंच गई है। शुक्रवार को चांदी बिना जीएसटी 195180 रुपये प्रति किलो और सोना बिना जीएसटी 132710 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इस साल अबतक सोना 57702 रुपये उछल चुका है। जबकि, चांदी 106205 रुपये उछल चुकी है। 22 कैरेट सोना आज जीएसटी समेत 125899 रुपये और ...