हरदोई, अगस्त 29 -- मल्लावां। भारतीय जीवन बीमा कार्यालय बिलग्राम ने गुरुवार को एक समारोह में अभिकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बिलग्राम शाखा प्रबंधक वीके शुक्ला और विकास अधिकारी अरुण त्रिपाठी ने यह सम्मान दिया। भारतीय जीवन बीमा कम्पनी ने 20 जनवरी 2025 को 24 घंटे में 5,88,107 पॉलिसी बनाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। इसमें योगदान देने वाले कर्मयोगी अभिकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र और सम्मान प्रदान किए गए। जय पाल सिंह, अवधेश तिवारी, जय शंकर पांडेय, अनुराग मिश्रा, संतोष शुक्ल, अली हसन, रविंद्र कुमार, शैलेन्द्र कश्यप, अनूप तिवारी, रामू पाल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...