नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी रिकी पोंटिंग ने अपनी टीम के मौजूदा ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को एक बड़ी सलाह टेस्ट क्रिकेट में सर्वाइव करने के लिए दी है। कैमरन ग्रीन को रिकी पोंटिंग ने चीजों को सरल बनाए रखने की सलाह दी है। रिकी पोटिंग ने कहा है कि टेस्ट क्रिकेट में सही रणनीति अपनाने के लिए वह अपने खेल का अत्यधिक विश्लेषण या उसमें बदलाव नहीं करें। रिकी पोटिंग ने इन चीजों से कैमरन ग्रीन को बचने की सलाह दी है। धाकड़ ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स यानी केकेआर ने 25 करोड़ 20 लाख रुपये की भारी भरकम रकम में खरीदा था। वह इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा एशेज सीरीज में अभी तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने पहले तीन टेस्ट जीतकर एशेज पर कब्जा कर ...