रामपुर, जनवरी 24 -- जनपद के 27 गांवों में चकबंदी प्रक्रियाधीन हैं। डीएम अजय कुमार द्विवेदी के कुशल नेतृत्व में इन ग्रामों में से जनपद की तहसील टांडा परगना टांडा के ग्राम दर्शनपुर में 24 माह में तथा जनपद तहसील व परगना बिलासपुर के ग्राम सरवरनगर में 25 माह में चकबंदी प्रक्रियाएं पूर्ण कर ली गई हैं। बन्दोबस्त अधिकारी चकबंदी संजय कुमार ने बताया कि ग्राम दर्शनपुर व ग्राम सरवरनगर में चकबंदी प्रक्रियाओं में सर्वप्रथम खेतों की नाप करते हुए अभिलेखों की दुरूस्ती एवं चक निर्माण का कार्य पूर्ण करते हुए स्थल पर चकबंदी योजना क्रियान्वित कर ग्राम के अन्तिम अभिलेख तैयार कर धारा 52 का प्रस्ताव चकबंदी आयुक्त उत्तर प्रदेश लखनऊ को भेजा जा चुका है। जिलाधिकारी द्वारा समय से पूर्व प्रशंसनीय कार्य करने वाले सभी कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र तथा विशेष प्रविष्टि प्रदा...