छपरा, दिसम्बर 25 -- छपरा। विभागीय स्तर पर रिकवरी कार्य में लगातार बरती जा रही शिथिलता को लेकर निदेशक ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है। समीक्षा के दौरान यह सामने आया कि पूर्व के स्पष्ट निर्देशों और न्यायालय के आदेश के बावजूद अधिक भुगतान की गई राशि की वसूली में अपेक्षित प्रगति नहीं हुई है। इसे गंभीर प्रशासनिक लापरवाही मानते हुए निदेशक ने अधिकारियों को चेताया कि इस तरह की ढिलाई से न सिर्फ विभागीय अनुशासन प्रभावित हो रहा है, बल्कि न्यायिक आदेशों की अवहेलना की स्थिति भी बन रही है। पटना उच्च न्यायालय की लार्जर बेंच के हालिया फैसले के बाद सारण प्रमंडल के 47 लिपिकों को दिया गया उच्च वेतनमान वापस लेने का आदेश जारी किया गया है। क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक राजदेव राम ने 3 दिसंबर को निर्गत आदेश में स्पष्ट किया है कि पूर्व में अंतरिम आदेशों के आधार पर जिन नि...