मेरठ, दिसम्बर 21 -- मोदीनगर से परतापुर बाईपास की ओर जा रहे एक युवक से लूट की सूचना पर पुलिस मौके पर दौड़ी। जांच में मामला रिकवरी का निकला। युवक पर हमला होने की बात सही पाई गई, हालांकि बाइक रिकवरी एजेंट द्वारा ले जाए जाने की पुष्टि हुई। प्रगति नगर साकेत निवासी विपिन कौशिक बाइक से मोदीनगर से परतापुर बाईपास जा रहे थे। रास्ते में कार सवार युवकों ने उन्हें रोक लिया। बातचीत में उलझाने के बाद एक युवक ने डंडे से हमला कर दिया, विपिन गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमले के बाद युवक की बाइक और जेब में रखी करीब साढ़े तीन हजार रुपये की नकदी गायब मिली, लूट की आशंका जताई गई। पुलिस मौके पर पहुंची और पता चला बाइक फाइनेंस पर ली गई थी और किस्त जमा न होने के कारण रिकवरी एजेंट बाइक को ले गए हैं। एसओ परतापुर ने बताया कि मारपीट के मामले म...