प्रयागराज, सितम्बर 21 -- फाफामऊ, संवाददाता। थरवई इलाके में रिकवरी एजेंट बनकर पिकप मालवाहक से बारह हजार ठगी का मामला प्रकाश में आया है। थरवई थाने के नीबी खुर्द नारायणपुर निवासी महेन्द्र कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार को लकड़ी लादकर हाईवे के बगल तिवारीपुर आरा मशीन पर गया था। जैसे ही लकड़ी उतार करके बाहर निकला कार सवार बदमाशों ने आगे कार लगाकर गाड़ी छीन लिया। मोबाइल फ्लाइट मोड में डाल दिया। एक नंबर देकर चले गए। उस नंबर पर संपर्क किया गया तो उसे साठ हजार लेकर झूंसी बुलाया गया। बारह हजार पर मामला तय हुआ। झूंसी त्रिवेणी पुरम जाकर बारह हजार देने पर गाड़ी दे दिया। रसीद मांगने पर धमकी देकर भगा दिया। इंस्पेक्टर थरवई ओम प्रकाश ने बताया कि तहरीर मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...