सोनभद्र, दिसम्बर 22 -- अनपरा,संवाददाता। शीतलहरी में बिजली खपत में इजाफे के साथ ही इकाइयों का तकनीकी कारणों से बंद होना जारी है। एनटीपीसी रिंहद की बीते 19 दिसम्बर को ब्वायलर ट्यूब लिकेज से बंद हुई पांच सौ मेगावाट की चौथी इकाई से सोमवार 22 दिसम्बर की सुबह 01:57 पर उत्पादन शुरू कर लिया गया लेकिन इस बीच बिजलीघर की पांच सौ मेगावाट क्षमता की ही छठवीं इकाई ब्वायलर ट्यूब लिकेज के कारण ही दोपहर 15:41 पर बंद करनी पड़ी। इस इकाई से अब 72घंटे बाद उत्पादन शुरू होने की सम्भावना जतायी गयी है। इस बीच अनपरा बिजलीघर की भी 200 मेगावाट की पहली इकाई को रविवार देर रात्रि में 22:27 पर चालू कर लिया गया लेकिन इस बीच तकनीकी कारणों से अनपरा ब ताप बिजलीघर की पांच सौ मेगावाट की एक और इकाई तकनीकी कारणों से बंद हो जाने से ब ताप से उत्पादन ठप हो गया। परियोजना की सीजीएम ज...