चाईबासा, सितम्बर 13 -- चाईबासा,संवाददाता। सदर प्रखंड के करलाजोड़ी मिशनरी ऑफ चैरिटी में शुक्रवार को ग्रामीण मुंडा गोविंद पुरती की अध्यक्षता में जिला भू-अर्जन कार्यलय की ओर से एक सितम्बर को रिंगरोड से निरीक्षण संबंधी चिट्ठी के साथ ग्रामीण जमा हुए। उक्त पत्र में निर्देश था कि 12 और 13 सितंबर को जिला के पदाधिकारियों और कर्मचारी, अमीन के उपस्थित में रिंग रोड स्थलीय भूमि का निरीक्षण निर्धारित है। इसके ग्रामीणों ने पदाधिकारियों का इंतेजार सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक किया। लेकिन, जिला के किसी पदाधिकारी ने स्थल पर नहीं पहुंचे। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने निर्णय कि पूर्वज के समय से निजी जमीन कृषि योग्य जमीन यानी खतियानी जमीन है और लगातार मालगुजारी जमा होता आया है। इसलिए रिंग रोड की परियोजना के लिए किसी हाल में एक इंच भी जमीन नहीं दी जाएगी। जब तक...