बस्ती, दिसम्बर 18 -- बस्ती। विक्रमजोत ब्लॉक क्षेत्र में रिंग रोड निर्माण के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग के एक लेन को बंद कर दिया गया था। दूसरे लेन पर ट्रैफिक का दबाव अधिक होने के कारण लगभग पूरे दिन वाहन रेंगते रहे। कभी-कभी जाम की स्थिति बनी रही। रिंग निर्माण कार्य में इस समय ब्लॉक क्षेत्र के रमघटिया के पास फ्लाईओवर का निर्माण कराया जा रहा है। अधिकारियों की टीम अयोध्या-बस्ती हाईवे पर जुट गए थे। वहां पर विशालकाय केन लगाई गई थीं। क्रेन की मदद से फ्लाईओवर के लिए बनाए गए पिलर पर भारी भरकम बीम चढ़ाई जा रही थी। बताया जा रहा है कि एक-एक बीम लगभग 33 टन वजनी हैं। एक बीम को चढ़ाने में लगभग छह घंटे का समय लगने का अनुमान है। बीम काफी भारी भरकम होने के कारण उसे ऊपर चढ़ाने की प्रक्रिया काफी धीमी रहती है। एक लेन पर काम चलने के कारण उस लेन के दोनों ओर अवरोधक...