नई दिल्ली, जनवरी 22 -- टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इस समय टीम इंडिया के सबसे खूंखार फिनिशर रिंकू सिंह नजर आते हैं। रिंकू सिंह ने बुधवार 21 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ नागपुर में खेले गए पहले टी20 मैच में आखिरी ओवर में 2 छक्के जड़े। इसी के साथ रिंकू सिंह ने महान फिनिशर एमएस धोनी की बराबरी कर ली। रिंकू सिंह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में आखिरी ओवर में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले अब संयुक्त रूप से दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। रिंकू सिंह ने सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड तोड़ा है, जबकि लिस्ट में सबसे आगे हार्दिक पांड्या हैं। हार्दिक पांड्या ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 20वें ओवर में अब तक 99 गेंदों का सामना किया है और 15 छक्के जड़े हैं, जबकि रिंकू सिंह ने महज 38 गेंदों में 12 बार गेंद को बाउंड्री के पार भेजा है। वहीं, लिस्ट में संयुक्त रूप...