रामपुर, दिसम्बर 20 -- नगर में राह चलती एक युवती के साथ छेड़छाड़ करने वाले शोहदे के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसका शांति भंग की आशंका में चालान कर दिया है। मामला नगर के एक मोहल्ले का है। मोहल्ला निवासी एक युवती हिन्दू संगठनों के पदाधिकारियों के साथ कोतवाली पहुंच गई और पुलिस को तहरीर सौंपी। इस दौरान युवती ने बताया कि बीते बुधवार की रात वह भोजन करके घर के सामने टहल रही थी। इसी बीच एक युवक वहां आ गया और उस पर फब्तियां कसने लगा। वह काफी देर तक उसके साथ छेड़छाड़ करता रहा। इसी दौरान वहां हिन्दू संगठनों के पदाधिकारी आ गए और छेड़छाड़ करने वाले युवक को दबोचने का प्रयास करने लगे। लेकिन, मौका पाकर युवक मौके से फरार हो गया। इस घटना को लेकर मोहल्ले में काफी देर तक हंगामा भी होता रहा। इस पर प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि युवती की तहरीर पर न...