रांची, जुलाई 15 -- राहे, प्रतिनिधि। झारखंड राज्य पेंनशर कल्याण संघ राहे इकाई ने मंगलवार को राहे कन्या मिडिल स्कूल में मैट्रिक परीक्षा में प्रखंड और स्कूल टॉपर को प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि राहे बीडीओ अशोक कुमार ने बच्चों को पुरस्कार देकर कहा कि लक्ष्य निर्धारित करेंगे तो मुकाम हासिल जरूर होगा। बीईओ शांतिमुनि तिर्की ने कहा कि बच्चों के प्रोत्साहन के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह एक मंच देने का काम किया है। संघ के अध्यक्ष डॉ परमेश्वर लाल ने कहा कि संघ ने छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए सम्मानित किया है। उप प्रमुख उमेश महतो, बाबूलाल बैठा आदि ने शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने को लेकर अपना विचार रखा। कार्यक्रम का संचालन कमलाकांत सिंह ने किया। मौके पर संघ के पशुपति महतो, रामधन महतो, सैयनाथ महतो, सेवानिवृत्त रेलवे अधिक...