रांची, दिसम्बर 31 -- राहे, प्रतिनिधि। प्रखंड के दुलमी गांव के युवक सुधीर रंजन कार्जी ने जेएसएससी, सीजीएल परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद एएसओ पद के लिए चयनित हुआ। मंगलवार को रांची के मोरहाबादी मैदान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चयनित विद्यार्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा। उसी दौरान सुधीर रंजन कार्जी को भी नियुक्ति पत्र मिला। सुधीरकी मां गंगामनि देवी बेटे को नियुक्ति पत्र मिलने के बाद भावुक हो गईं। उन्होंने कहा कि पिता के निधन के बाद बेटे ने कड़ी मेहनत कर सफलता पाई है। उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को धन्यवाद देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की दृढ़ता के कारण गरीबों के बच्चों को अफसर बनने का सपना साकार हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...